आईसीसी ने गुरुवार को कंफर्म कर दिया कि दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला सात से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा. आईसीसी ने यह भी बताया है कि इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे 12 जून होगा.
बता दें कि फाइनल खेलने वाली टॉप दो टीमों का फैसला अभी नहीं हुआ है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में कई बड़े मुकाबले होने हैं, जिनसे इन दो टीमों का फैसला होगा.
गिल या सूर्या किसको मिलेगा मौका? Pant को भी मिस करेंगे रोहित, WTC फाइनल पर भी बोले भारतीय कप्तान
ऑस्ट्रेलिया इस समय प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रहा है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है. ये दोनों टीम गुरुवार से चार टेस्ट की सीरीज खेलेंगी.
टीम इंडिया अगर यह सीरीज हार जाती है या सीरीज ड्रॉ हो जाती है तो इस सूरत में साउथ अफ्रीका के फाइनल में जगह बनाने की संभावना बढ़ जाएगी. वहीं अगर भारत सीरीज 3-1 से अपने नाम करता है तो वह लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाएगा.