Marlon Samuels: आईसीसी ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स को 6 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही सन्यास ले चुके सैमुअल्स पर ECB कोड के तहत नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी के रूप में सितंबर 2021 में कुल चार आरोप लगाए गए थे और फिर इस साल अगस्त में उन्हें अपराधों का दोषी पाया गया था.
ऐसे में अब इसे लेकर सैमुअल्स पर बैन लग गया है, जो 11 नवंबर 2023 से शुरू हो गया है. दुनियाभर की कई लीग में खेलने वाले सैमुअल्स के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि इस बैन के चलते सैमुअल्स अब 6 साल तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल पाएंगे.
आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के हेड एलेक्स मार्शल ने कहा, 'सैमुअल्स ने करीब दो दशकों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने कई एंटी करप्शन सेशन में भाग लिया और जानते थे कि एंटी करप्शन के तहत उनके दायित्व क्या थे. वह अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जब अपराध किए गए थे तब सैमुअल्स एक भागीदार थे. छह साल का बैन नियमों को तोड़ने का इरादा रखने वाले किसी भी प्रतिभागी के लिए एक मिशाल के तौर पर काम करेगा.'
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे और सरफराज खान को किया रिलीज, रिपोर्ट में सामने आई ये बात
बता दें कि वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप 2012 और 2016 ट्रॉफी जीतने में मार्लन सैमुअल्स ने अहम भूमिका निभाई थी. मार्लन सैमुअल्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 2012 के फाइनल में 78 रन और 2016 के फाइनल में 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. ऐसे में सैमुअल्स का बैन होना कैरेबियाई फैंस के लिए बड़ा झटका है.