आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कराने के लिए लगभग वेन्यू फिक्स कर लिया है. 'बीबीसी' के साथ बातचीत करते हुए आईसीसी चीफ ग्रेग बार्कले ने संकेत दिए कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी चाहत यह रहती है कि फाइनल का आयोजन लॉर्ड्स में किया जाए. उन्होंने आगे बताया कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल जून 2023 में खेला जाएगा.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के वेन्यू का ऐलान अगले महीने होने वाली सालाना बैठक में कर सकती है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इस समय डब्ल्यूटीसी की टेबल में टॉप पर मौजूद है और दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. वहीं, तीसरे पायदान पर टीम इंडिया का कब्जा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप टू में रहने वाली दो टीमों के लिए टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. गौरतलब है कि डब्ल्यूटीसी के पहले सीजन में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.