Scotland vs West Indies: वेस्टइंडीज की टीम को तगड़ा झटका लगा है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड के हाथों 7 विकेट से शिकस्त के बाद वेस्टइंडीज वर्ल्डकप की रेस से बाहर हो चुकी है. वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब वो वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई ना की हो.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 181 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. स्कॉटलैंट के लिए ब्रेंडन मैकमुलन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. स्कॉटलैंड की टीम ने 43.3 ओवर में 7 विकेट शेष रहते रनचेज कर लिया.
मैथ्यू क्रॉस ने सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली. मैकमुलन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मालूम हो कि वेस्टइंडीज की टीम ने 1975 और 1979 का वर्ल्डकप जीता था. क्वालिफायर के ग्रुप मुकाबले में जिम्बाब्वे से हारने के बाद वेस्टइंडीज को नीदरलैंड्स के हाथों भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
वर्ल्ड कप में IND-PAK मैच को लेकर अश्विन ने की भविष्यवाणी, पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की भी की तारीफ
बता दें कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर से सिर्फ दो ही टीमें क्वालीफाई कर सकेंगी. इस लिस्ट में श्रीलंका और जिम्बाब्वे का नाम सबसे ऊपर है.