आईसीसी ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली रोमांचक जीत का मजा किरकिरा कर दिया है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने स्लो ओवर रेट के लिए रोहित एंड कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया है. सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान पर भी मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
मैच रेफरी जेफ क्रोए के अनुसार भारत और पाकिस्तान की टीम निर्धारित समय में अपने ओवर नहीं फेंक सके और उनको अनुच्छेद 2.22 का दोषी पाया गया है. रेफरी ने बताया कि रोहित और बाबर दो ओवर पीछे चल रहे थे और इसी कारण दोनों टीमों पर 40 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है.
आईसीसी के मुताबिक, रोहित और बाबर ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना स्वीकार कर लिया है. रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी और टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता किया था.