क्रिकेट में समानता के एक नए युग की शुरुआत करने वाले एक बड़े कदम में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने घोषणा की है कि सभी आईसीसी आयोजनों में पुरस्कार राशि पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान होगी.
शुभमन गिल के फैसले पर आकाश चोपड़ा ने जताई हैरानी, बोले- आमतौर पर ऐसा चीजें सुनने में नहीं मिलती
आईसीसी के इस फैसले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर अपनी खुशी को व्यक्त किया है. आईसीसी के इवेंट में अभी तक पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को उतनी पुरस्कार राशि नहीं मिलती थी.
अब साल 2030 तक इस चीज को एक समान कर दिया जाएगा. अब वनडे, टी-20 अन्य आईसीसी टूर्नामेंट जो पुरुष और महिलाओं में खेले जाते हैं उनमें पुरस्कार राशि एक जैसी देखने को मिलेगी. इससे पहले बीसीसीआई के साथ-साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी महिला क्रिकेटरों के लिए मैच फीस के समान वेतन की घोषणा की थी.