न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वर्ल्ड कप में कोरोना से निपटने के लिए आईसीसी ने खास नियम का ऐलान किया है. नए नियम के अनुसार टीमें 11 की जगह 9 खिलाड़ियों के साथ भी मैदान पर उतर सकेंगी.
'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए आईसीसी के इवेंट हेड क्रिस टेटली ने बताया कोरोना की वजह से बने हालात को देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि आईसीसी एक टीम को 9 प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतरने की परमिशन दे. उन्होंने बताया कि विश्व कप में जरूरत पड़ने पर मुकाबलों को रिशेड्यूल भी किया जाएगा.
बता दें कि 9 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने का यह नियम हाल में समाप्त हुए अंडर 19 विश्व कप में भी लागू था, लेकिन महिला वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च से होगा और पहले मैच में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. भारतीय टीम की टक्कर 6 मार्च को पहले मुकाबले में पाकिस्तान से होगी.