आईसीसी अवॉर्ड्स में बाबर आजम के नाम की धूम जारी है. पाकिस्तान के कप्तान को आईसीसी ने मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है और वह गरफील्ड सोबर्स की ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रहे हैं. बाबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2022 का बेस्ट वनडे प्लेयर भी चुना है.
इसके साथ ही दाएं हाथ के बल्लेबाज को आईसीसी ने पिछले साल की बेस्ट एकदिवसीय टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है.बाबर ने साल 2022 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले 44 मैचों में 54.12 की शानदार औसत से 2598 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने आठ सेंचुरी और 15 अर्धशतकीय पारी खेली.