इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को आईसीसी ने साल 2022 का बेस्ट टेस्ट प्लेयर चुना है.स्टोक्स ने साल 2022 में 36.25 की औसत से 870 रन कूटे, जबकि गेंदबाजी में इंग्लिश खिलाड़ी ने 26 विकेट भी अपने नाम किए.
'शोले 2 जल्द आ रही है', हार्दिक पांड्या और धोनी का जय-वीरू वाला 'याराना' सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सिर्फ यही नहीं, स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने खेले 10 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की. टीम ने अपनी धरती पर न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और भारत को एकमात्र टेस्ट मैच में धूल चटाई, तो स्टोक्स की ही अगुवाई में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर 3-0 से रौंदा.बता दें कि स्टोक्स को आईसीसी ने साल 2022 की घोषित की गई टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है.