ICC प्रेसीडेंट ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्यौफ अलार्डिस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी से लाहौर में मुलाकात करके भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में उनकी टीम की भागीदारी को लेकर बात करेंगे.
आईसीसी के आला अधिकारी पीसीबी के सीओओ बैरिस्टर सलमान नसीर और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगे.
सेठी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती तो वे भी मांग करेंगे कि उनके मैच बांग्लादेश में खेले जायें.
बार्कले और अलार्डिस इस मसले पर गतिरोध दूर करने का प्रयास करेंगे ताकि भारत और पाकिस्तान के मैच ढाका में नहीं कराने पड़े.
WTC Final 2023 के लिए लंदन रवाना होंगे Yashasvi Jaiswal, जानें आखिरी समय में कैसे हुआ उनका चयन