बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है.
पूरे मैच में छह विकेट लेने वाले अश्विन इस समय जसप्रीत बुमराह के साथ चौथे नंबर पर हैं. इसके अलावा श्रेयस अपने करियर की बेस्ट 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.
प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा तीन पोजीशन गिरकर 19वें स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली दो पायदान गिरकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
पूरे साल के 'शर्मनाक' आंकड़े दे रहे गवाही! क्यों टी-20 टीम से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज KL Rahul