अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अहम अपडेट सामने आ रहा है, जहां इस टूर्नामेंट के वेस्टइंडीज और अमेरिका से कहीं और शिफ्ट होने पर आईसीसी ने अपना बयान जारी किया है. आईसीसी ने यह कंफर्म कर दिया है कि यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में ही होगा.
WTC FINAL 2023: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम, टीम के पास 296 रनों की लीड
बता दें कि पहले दावा किया गया था कि अमेरिका में प्रशासनिक अनिश्चितता के कारण टूर्नामेंट को इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को सौंप दिया जाएगा. लेकिन सच्चाई इससे अलग है.
आईसीसी की ओर से बताया गया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर प्लानिंग शुरू हो गई है. आईसीसी के प्रवक्ता ने बताया, 'हाल ही में दोनों मेजबान क्षेत्रों में वेन्यू निरीक्षण पूरे हो गए हैं और जून 2024 में आयोजन की योजना पूरे ज़ोरों पर है.'