अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि ICC ने इस पोस्ट के जरिए ये संकेत देना चाहा है कि आगामी वनडे विश्व कप 2023 में SRK का कोई खास रोल हो सकता है.
भारत 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. एक्शन से भरपूर इस कार्यक्रम में 8 अक्टूबर को भारत का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच खेला जाएगा.
Sai Sudarshan के शतक ने भारत ए को दिलाई जीत, Emerging Asia Cup में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया