वेस्टइंडीज के क्रिकेटर डेवोन थॉमस पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है जिसके चलते उन्हें खेलने से अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. आईसीसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए थॉमस के खिलाफ सात आरोप लगाए, जिसमें मैचों के नतीजे तय करने की कोशिश करने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ या नष्ट करके जांच में बाधा डालने का आरोप भी शामिल है.
चेपॉक स्टेडियम में आते ही शुभमन गिल के बल्ले में लग जाती है जंग! देखें हैरान करने वाले आंकडे़
चार आरोप 2021 में श्रीलंका में होने वाले लंका प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के मैचों से संबंधित हैं. दो आरोप कैरेबियन प्रीमियर लीग टी20 प्रतियोगिता के मैचों से संबंधित हैं, जबकि एक आरोप 2021 में भी संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी10 क्रिकेट लीग के मैच से जुड़ा हुआ है. 33 साल के डेवोन थॉमस को आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय दिया गया है.