ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन का फायदा खिलाड़ियों को हुआ है. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जेम्स एंडरसन को पछाड़कर नंबर 1 पर आ गए हैं. अश्विन के 869 रेटिंग अंक हैं वहीं एंडरसन 859 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
IPL 2023: मैदान पर लौटेगा पुराना धोनी, इस खास शॉट की प्रैक्टिस कर रहे हैं कैप्टन कूल
ताजा रैकिंग में विराट कोहली को भी फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 186 रनों की पारी खेलने वाले कोहली टेस्ट रैकिंग में नंबर 13 पर आ गए हैं. विराट को 7 स्थान का फायदा हुआ है बावजूद इसके वो अभी भी टॉप-10 से बाहर हैं. टीम इंडिया के लिए केवल दो खिलाड़ी रोहित शर्मा (10वें) और ऋषभ पंत (9वें) टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.