आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए स्टॉप क्लॉक नियम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में परमानेंट करने का फैसला किया है. इस नियम के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम दो ओवरों के बीच 1 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लेगी. अगर कोई टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो उस पर पेनल्टी लगाई जाएगी.
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े Jake Fraser-McGurk, लुंगी एनगिडी को किया रिप्लेस
'क्रिकबज' के अनुसार, दुबई में चली आईसीसी की बैठकों की सीरीज में इस नियम को मंजूरी दी गई. क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप के साथ यह नियम यूनिवर्सल हो जाएगा. इसे उदाहरण के साथ भी समझा जा सकता है, जिसमें फील्ड अंपायर 60 सेकेंड में ओवर शुरू करने के लिए बॉलिंग वाली टीम को 2 बार वॉर्निंग देगा.
तीसरी बार गलती करने के बाद बॉलिंग टीम पर 5 रन की पेनल्टी लग जाएगी. इस तरह एक वनडे पारी में अगर किसी टीम ने 9 बार ओवर शुरू करने में एक मिनट से ज्यादा का समय लिया तो बैटिंग टीम के खाते में 15 रन जुड़ जाएंगे.