भारत की अंडर-19 टीम ने U19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup Final) के फाइनल खिताब पर कब्जा कर लिया है. वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य के लिये BCCI ने 40 लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ के लिये 25 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की है.
BCCI के सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40 . 40 लाख रूपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25 . 25 लाख रूपये देगा. आपने हमें गौरवान्वित किया है.’
भारतीय टीम के साथ इस टूर्नामेंट के लिए नेशनल क्रिकेट अके़डमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण भी गए थे. लक्ष्मण ने जीत के बाद बात करते हुए कहा कि, 'मुझे लगता है कि प्रत्येक आयु वर्ग के स्तर पर जितने मैच और टूर्नामेंट खेलने को मिलते हैं, चाहे U16, U19 या U23 … दुर्भाग्य से कोविड के कारण उन्हें कोई टूर्नामेंट खेलने को नहीं मिला और इसलिए मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट जीत बहुत खास है.'