WTC FINAL 2023: 10 साल के सूखे को खत्म करने के लिए तैयार रोहित की सेना, जानें मैच से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Updated : Jun 06, 2023 19:18
|
Editorji News Desk

IND vs AUS WTC Final 2023 Preview: लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे फाइनल मुकाबले का समय आ गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जबकि 12 जून को इस मैच का 'रिजर्व डे' रखा गया है.

WTC Final 2023: 'ट्रॉफी जीतने का प्रेशर नहीं', राहुल द्रविड़ बोले- टीम के पास पॉजिटिव माइंडसेट

पिछली बार खिताब से चूकने वाली टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-2023 के चक्र में कंगारू टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप पर रही. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने कुल 19 मैच खेले, जिसमें 11 में जीत और 3 में हार मिली जबकि 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए.

टीम ने बेशक प्वॉइंट टेबल में टॉप किया, लेकिन पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो यहां टीम इंडिया कंगारू टीम पर भारी पड़ी है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं, जबकि इस साल वह अपने घर में बॉर्डर-गावस्कर जीतने में कामयाब रही. भारत का ओवल मैदान पर काफी अच्छा रिकॉर्ड है और उसने यहां 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जबकि कंगारू टीम यहां 1975 के बाद से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है.

WTC Final: भारतीय गेंदबाजों को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं स्टीव स्मिथ, कह डाली बड़ी बात

टीम इंडिया के बैटिंग लाइन-अप और ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग लाइन-अप को देखते हुए यहां एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें चोट से जूझ रहीं है. जहां ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते बाहर हो चुके हैं, वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इंग्लैंड में मौसम मैच के नतीजों पर काफी असर डालता है और ओवल का मैदान भी इससे अलग नहीं है.

मैच के पहले दिन बारिश होने की ज्यादा संभावना नहीं है. इस मैच में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन बाद में स्पिनरों को मदद मिलेगी, जैसा कि हाल ही में ओवल में काउंटी मैचों के दौरान देखने को मिला है. इस मैच को लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है, लेकिन फैक्ट यह है कि एक खराब सेशन खेलने से मैच का नतीजा प्रभावित हो सकता है, ऐसे में जो भी टीम दबाव को झेल लेगी, निश्चित तौर पर वह ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी.

WTC Final 2023: 'रोमांचक होगा IPL से Test क्रिकेट में स्विच करना', तैयार है टीम इंडिया का ये धुरंधर

आइए एक नजर डालते हैं ICC WTC फाइनल 2023 पर-

ICC WTC फाइनल 2023 कब और कहां देखें?

7 से 11 जून तक ICC WTC 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा.

इस मैच की लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. भारत में इस मैच की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर देख सकते हैं.

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल कौन खेल रहा है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया ICC WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में खेलेंगे.

IND vs AUS WTC फाइनल 2023 का स्थान क्या है?

लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC WTC 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

फाइनल मुकाबले में टॉस कब होगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के होने वाले इस मैच में टॉस दोपहर भारतीय समयानुसार दो बजकर 30 मिनट पर होगा.

WTC फाइनल के पहले दिन IND बनाम AUS लाइव मैच कब शुरू होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के पहले दिन का खेल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.

कौन से चैनल भारत में WTC फाइनल का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क आईसीसी आयोजनों का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. स्टार स्पोर्ट्स 1 HD/SD IND vs AUS WTC फाइनल का सीधा प्रसारण करेगा.

भारत में IND vs AUS WTC फाइनल की लाइव स्ट्रीम कैसे करें?

भारत vs ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.

WTC Final 2023

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video