WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 172 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारत को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा मिला. जिसके चलते टीम इंडिया 64.58 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ इस प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 से छलांग लगाकर टॉप पॉजिशन पर पहुंच गई है.
दूसरी ओर कीवी टीम को ऑस्ट्रेलिया से मिली इस करारी हार के बाद 60 पीसीटी के साथ डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. जिसकी वजह यह है कि कीवी टीम इस हार के बाद अपना शीर्ष स्थान खोकर नंबर 2 पर पहुंच गई है. कंगारू टीम इस जीत के साथ डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखने में सफल रही है. ऑस्ट्रेलिया टीम के अब 59.09 पॉइंट पर्सेंटेज हो गए है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 383 रन बनाए थे. जबकि न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 179 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी.
इस तरह कंगारू टीम पहली पारी के आधार पर 204 रनों की बढ़त लेने में सफल रही. हालांकि, दूसरी पारी में विजेता टीम महज 164 रनों पर सिमट गई और इस तरह से न्यूजीलैंड टीम को यह मैच जीतने के लिए 369 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन मेजबान टीम दूसरी पारी में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 196 रनों पर ही ढेर हो गई और इस तरह यह पहला मैच ऑस्ट्रेलिया जीतने में सफल रहा.
VIDEO: युजवेंद्र चहल के छुड़ाए पसीने, 25 साल की महिला पहलवान ने कंधे पर उठाकर बनाया फिरकनी !