हाल ही में मध्य प्रदेश के स्टार और भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके पेसर ईश्वर पांडे ने एक बड़ा बयान दिया है. 13 दिसंबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले चुके ईश्वर ने दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें मौका दिया होता तो चीजें काफी अलग होतीं.
ईश्वर ने कहा, "धोनी ने मुझे मौका दिया होता तो मेरा करियर कुछ और होता. मैं उस समय 23-24 साल का था और मेरी फिटनेस बहुत अच्छी थी. अगर धोनी ने मुझे भारत के लिए खेलने का मौका दिया होता और अगर मैंने परफॉर्म किया होता तो मेरा करियर आज अलग होता."
'सपने सच होते हैं', 15 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर गदगद हुए Dinesh Karthik
बता दें कि ईश्वर पांडे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 263 विकेट चटकाए हैं जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए IPL के 25 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं.