टीम इंडिया बेशक इस बार भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी, लेकिन विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ हारिस रऊफ की गेंद पर लगाए बैक टू बैक छक्के सभी को याद हैं. इसकी वजह से भारत ने असंभव सी जीत दर्ज की थी. विराट के लगाए इन छक्कों की अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने जमकर तारीफ की है.
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्रिकेट में विराट को छोड़कर कोई भी ऐसा बेजोड़ खिलाड़ी नहीं है जो उन पर उस तरह के दो छक्के जड़ सकता था. उन छक्कों को लेकर रऊफ ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या या दिनेश कार्तिक ने उन पर इस तरह छक्के जड़े होते तो वह आहत होते. रउफ के मुताबिक, कोई अन्य खिलाड़ी उस तरह के शॉट नहीं लगा पाता.
बता दें कि कोहली ने उस मैच में 52 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी खेली थी. इसकी वजह से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था. कोहली की इस पारी को टी-20 की महान पारियों में से एक समझा जाता है.