सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है. जोकोविच की इस उपलब्धि पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, सलमान बट ने कुछ ऐसा कह दिया है जो क्रिकेट की गलियों में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने जोकोविच के सहारे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर तंज कसा है.
बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,'शुक्र है कि वो टेनिस खेल सकता था. वो अगर पाकिस्तान में होता तो 30 साल की उम्र के बाद क्रिकेट नहीं खेल सकता था.'
इसपर जवाब देते हुए बट के साथी ने कहा कि अगर वो 300 रन भी बना लेता तब भी नहीं खेल पाता.
बता दें कि 35 वर्षीय जोकोविच अपना 22वां ग्रैंडस्लैम जीतकर एक बार फिर एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गए हैं.
Mickey Arthur बनेंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑनलाइन कोच? जानें इसपर क्या है Shahid Afridi की राय