हार्दिक पांड्या जो कुछ महीने पहले पीठ की चोट के कारण टीम इंडिया से लंबे समय के लिए दूर हो गए थे,आज टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का बन कर उभरे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में हार्दिक ने अपने अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत जीत भारत की झोली में डाल दी. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
हार्दिक ने 33 गेंदों में 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद 4 बड़े विकेट अपने नाम किये. वह युवराज सिंह के बाद एक T20I मैच में 50 से अधिक रन बनाकर 3 विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए हैं.
कप्तानी करते हुए चाहे गुजरात को उसके डेब्यू सीजन में उसकी पहली IPL ट्रॉफी दिलानी हो या आयरलैंड में भारत को जीत, हरफनमौला हार्दिक ने हर मोड़ पर अपने आप को साबित किया है.
हालांकि हार्दिक का कहना है कि अगर वो अच्छा परफॉर्म नहीं करते हैं तो वो टीम में किसी की जगह नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि उनका फोकस अभी ज्यादा से ज्यादा व्हाइट बॉल गेम खेलने पर है और अगर वो अपना 100 पर्सेंट नहीं दे पाते हैं तो वो टीम से बाहर चले जाएंगे.