भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह एक टीवी शो में एक पाकिस्तानी एंकर से भिड़ गए. इस बहस का मुद्दा पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 में भारत की भागीदारी पर जय शाह के बयान था.
शाह, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं, एशिया कप 2023 को पाकिस्तान के बजाय एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराने बात की थी, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट समुदाय में हलचल मच गई है. हरभजन इस शो में चर्चा पैनल का हिस्सा थे और उन्होंने उसी पर अपने विचार व्यक्त किए.
T20 World Cup 2022 : 'Shami से काफी आगे हैं Shaheen', पूर्व भारतीय कप्तान Kapil Dev ने कही बड़ी बात
"अगर आपको लगता है, आप भारत नहीं आना चाहते हैं, तो नहीं आइए. आपसे कौन पूछ रहा है? अगर आप आईसीसी इवेंट में नहीं खेलना चाहते हैं, तो यह आपकी कॉल है. अगर हमारे खिलाड़ी वहां सुरक्षित नहीं हैं, तो हम नहीं भेजेंगे. अगर आप यही चाहते हैं तो मत खेलो”, हरभजन ने शो में जवाब दिया.
एंकर ने इसके जवाब में कहा कि अगर पड़ोसी देश में आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा होता तो भारत को पाकिस्तान जाने में इतनी दिक्कत नहीं होती.