पाकिस्तान की सबसे बड़ी टी-20 लीग पीएसएल का फाइनल सोमवार को हुआ, जहां ऑलराउंडर इमाद वसीम का एक अलग ही रंग देखने को मिला. पहली पारी में जब उनकी टीम फील्डिंग कर रही थी, तब वह ड्रेसिंग रूम में सिगरेट के कश लगाते पकड़े गए.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के कैंप से जुड़े Rohit Sharma, सामने आया वीडियो
एक कश लेने के बाद शायद इमाद को इस बात एहसास होता है कि कैमरा उनके ऊपर है, जिसके चलते वह जल्दी सिगरेट को नीचे करके छुपा लेते हैं और फिर धीरे से धुंआ बाहर निकालते हैं. ऐसा होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत हो रही है.
इमाद स्मोकिंग करने के बाद बल्लेबाजी के लिए भी उतरे और नाबाद रहकर टीम को जीत भी दिलाई. फाइनल मैच में इमाद ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के कुल पांच बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 5 विकेट लेने के साथ 4 ओवर में सिर्फ 23 रन खर्चे. उनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच भी चुना गया.