भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम वर्ल्ड क्रिकेट के दो बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. दोनों को लेकर अक्सर बहस होती रहती है कि कौन बेस्ट है. इस पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि बाबर विराट से बेहतर हैं.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं ऋषभ पंत! लेटेस्ट वीडियो दे रहा सबूत
उन्होंने कहा, 'मैंने हाल ही में क्रिकेट नहीं देखा है. लेकिन मेरा मानना है कि विराट और बाबर एक ही क्लास से ताल्लुक रखते हैं और भविष्य में बाबर आसानी से विराट कोहली को पछाड़ सकते हैं.' बता दें कि पिछले साल विराट ने जमकर बाबर की तारीफ की थी और उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बताया था.