हाल ही में पीसीबी ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें बोर्ड ने दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटरों को ट्रिब्यूट दिया था. लेकिन इस वीडियो में इमरान खान के न होने से पाकिस्तानी और क्रिकेट फैंस की नाराजगी के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो में संशोधन किया है.
पीसीबी ने बुधवार रात एक नया वीडियो अपलोड किया, जिसमें इस बार इमरान खान प्रमुखता से नजर आए. बोर्ड ने इस पर सफाई भी दी.
पीसीबी ने ट्वीट किया,'वीडियो में से एक 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था. इसकी लंबाई के कारण, वीडियो संक्षिप्त था और कुछ महत्वपूर्ण क्लिप गायब थे. वीडियो के पूर्ण संस्करण में इसे ठीक कर दिया गया है.'
अजीब बात यह है कि नए वीडियो में इमरान खान तो थे लेकिन इस बार इसमें वसीम अकरम नहीं थे. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज, जिन्होंने शुरुआती वीडियो में इमरान को बाहर करने के लिए पीसीबी पर निशाना साधा था, को जाहिर तौर पर नए वीडियो से हटा दिया गया है.
IND vs IRE: बल्लेबाजों का काल बने जसप्रीत बुमराह, नेट्स में फेंकी आग उगलती गेंदे