भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों से तारीफें बटोरने के बाद भारत के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने एक मशहूर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह कोई और नहीं न्यूज़ीलैंड के अनुभवी क्रिकेटर रॉस टेलर हैं. दरअसल पिछले साल दिसंबर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस कीवी बल्लेबाज ने इन दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले पांच-छह सालों में श्रेयस और ऋषभ सिर्फ इंडियन क्रिकेट ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के भी सुपरस्टार बनने वाले हैं. उनके मुताबिक ऋषभ को अब युवा कहना गलत होगा क्योंकि उन्हें अब तक कई मैचों का अनुभव हो गया है. वहीं उनकी मानें तो श्रेयस को उन्होंने 2016-17 के आसपास पहली बार देखा था. रॉस ने बताया कि उस वक्त खेले गए एक प्रैक्टिस मैच में श्रेयस बहुत आत्मविश्वास के साथ खेले थे.
IPL 2022 में ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं वहीं श्रेयस को कोलकाता नाईट राइडर्स की कमान सौंपी गई है. बता दें कि आईपीएल में कोलकाता अपना पहला मैच चेन्नई के खिलाफ तो दिल्ली मुंबई के खिलाफ खेलेगी.