गाबा में कंगारूओं के खिलाफ मिली जीत महज एक ट्रेलर था, क्योंकि असली पिक्चर तो टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में सेंचुरियन का मैदान मारकर रिलीज की है. टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर इस पूरे साल कोहली की सेना का डंका बजा. कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने हर उस टीम का गुरूर तोड़ा, जिसको अपने घर में कभी ना हारने पर गर्व था.
गाबा में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में लॉर्ड्स और अब सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका. भारतीय शेरों ने इन टीमों को उन मैदानों पर हार का स्वाद चखाया, जो इनका गढ़ माने जाते हैं और बाकी टीमें सिर्फ ऐसा करने का सपना ही देखती है. लेकिन, कोहली एंड कंपनी ने इस साल हर सपने को सच करके दिखाया और क्रिकेट फैन्स को झूमने के कई ऐतिहासिक पल दिए.
IND vs SA: साल 2021 में भी नहीं खत्म हुआ इंतजार, आखिर कब निकलेगा कोहली के बल्ले से 71वां शतक
सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को पटखनी देने वाली यह सिर्फ पहली भारतीय टीम नहीं, बल्कि पूरे एशिया की पहली टीम भी है.
साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 113 रनों से रौंदने के बाद केएल राहुल ने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए टीम ने जीतोड़ मेहनत की है. उन्होंने कहा कि उस मेहनत का ही नतीजा अब धीरे-धीरे दिख रहा है.
भले ही मेजबान टीम अपने घर में खेल रही हो, पर अगले दो टेस्ट मैचों में दबाव उनके ऊपर ही ज्यादा होगा. क्योंकि जिस कदर की फॉर्म में कोहली एंड कंपनी पहले टेस्ट में दिखी है उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद अब साउथ अफ्रीका का किला भी फतह होता दिखाई दे रहा है.