पहले नागपुर और फिर दिल्ली, दोनों ही मैदान पर कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स की घूमती गेंदों के आगे आसानी से घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में आने के बाद जिस तरह से तैयारियों में जुटी थी उसको देखा लगा था कि पैट कमिंस की कंगारू सेना इस बार भारत के सामने चट्टान की तरफ खड़ी होगी और फुल चुनौती देगी.
मगर यहां तो मेहमान टीम की दो टेस्ट मैचों गंवाने के बाद ही हवा टाइट हो गई है. कप्तान पैट कमिंस ने घर की फ्लाइट पकड़ ली है, तो चोटिल वॉर्नर भी स्वदेश लौट रहे हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले वापस आ जाएंगे. जोश हेजलवुड बचे हुए दो टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं और कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मैट रेंशॉ और एश्टन एगर को भी ऑस्ट्रेलिया लौटना का फरमान जारी हो गया है.
कंगारू बल्लेबाज रनों के लिए तरस रहे हैं और वर्ल्ड का बेस्ट बॉलिंग अटैक अश्विन-अक्षर की जोड़ी तक को तोड़ने में नाकाम साबित हो रहा है. दो टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम यह पहले ही सुनिश्चित कर चुकी है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में ही रहेगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम की खस्ता हालत को देखते हुए अगर सीरीज का नतीजा भारत के पक्ष में 4-0 हो जाए, तो हैरानी की कोई बात नहीं होगी.