राजकोट टेस्ट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन की एक गलती से इंग्लैंड की टीम को फायदा हो गया और उसे पांच रन गिफ्ट में मिल गए. यह वाकया दूसरे दिन का है, जहां अश्निन 102वें ओवर की तीसरी गेंद पर पिच के बीच में दौड़ते पकड़े गए.
'यह मेरी गलत कॉल थी..', Ravindra Jadeja ने Sarfaraz Khan के रनआउट को लेकर माफी मांगी
इसके बाद अंपायर जोएल विल्सन ने उन्हें वॉर्निंग दी तो वह कुछ बातचीत करते दिखे. इसके बाद वह इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद की अगली गेंद के लिए तैयारी करने लगे. इस बीच अंपायर ने 5 रन पेनल्टी का इशारा कर दिया. बता दें कि मैच के पहले दिन रविंद्र जडेजा को पिच के बीच में दौड़ने पर चेतावनी दी गई थी.
इस तरह इंग्लैंड जब अपनी पहली पारी की शुरुआत करेगा तो स्कोर बिना विकेट पर 5 रनों से शुरू होगा. सीरीज की बात करें तो यह दो मैचों के बाद फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है.