IND VS AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद इस फॉर्मैट में वापसी की लेकिन, उनके हाथ सिर्फ मायूसी लगी. रोहित इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके और पारी की दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए.
पारी की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलते ही रन के लिए भागते हैं लेकिन नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े शुभमन गिल अपनी क्रीज़ से टस से मस नहीं होते. गिल की एक गलती की वजह से रोहित शर्मा रनआउट हो जाते हैं.
कोहली- रोहित की मौजूदगी से भारत को टी20 वर्ल्ड कप में मजबूती मिलेगी: सुरेश रैना
रनआउट होने के बाद रोहित शर्मा नाराज दिखे और पवेलियन की तरफ जाते-जाते शुभमन पर उन्होंने गुस्सा भी दिखाया. हालांकि, रोहित को आउट कराने के बाद शुभमन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए.