भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को पुष्टि की कि टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टॉप ऑर्डर में बाएं और दाएं हाथ की जोड़ी की अहमियत को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को सलामी जोड़ी के तौर पर बरकरार रखेगी.
विराट कोहली को नहीं जानते फुटबॉलर रोनाल्डो! जमकर वायरल हो रहा VIDEO
रोहित ने गुरुवार से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के लिए 14 महीने बाद भारतीय टी-20 टीम में वापसी की है. उन्होंने टीम के लिए इस फॉर्मेट का आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में 2022 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था.
जायसवाल पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से छोटे फॉर्मेट में पारी का आगाज कर रहे हैं. द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'अभी, हम रोहित और जायसवाल से पारी का आगाज कराएंगे. जब आपके पास ऐसी टीम है जिसमें लचीलापन मिलता है तो हम ऐसा फैसला कर सकते हैं जो टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में हो.'
उन्होंने कहा, 'जायसवाल ने बतौर सलामी बल्लेबाज हमारे लिए जो किया है, हम निश्चित रूप से उससे खुश हैं. इससे हमें टॉप में बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन भी मिल जाता है. '