अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान को भारत के खिलाफ 11 जनवरी से मोहाली में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 19 सदस्यीय अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया है. इस टीम का नेतृत्व युवा इब्राहिम जादरान करेंगे. देश के नियमित टी-20 इंटरनेशनल कप्तान राशिद के टीम में होने के बावजूद मैदान पर उतरने की संभावना कम है. वह हाल ही में हुई पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं.
AUS vs PAK: फेयरवेल स्पीच के दौरान David Warner की आंखों से छलके आंसू, SCG में मिला स्टैंडिंग ओवेशन
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बताया कि यूएई के खिलाफ हाल ही में आयोजित तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान टीम से बाहर रहे मुजीब उर रहमान टीम में वापस आ गए हैं. यूएई के खिलाफ रिजर्व का हिस्सा रहे इकराम अलीखिल को बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मुख्य टीम में शामिल किया गया है.
शारजाह में यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान को 2-1 से सीरीज जीतने के दौरान टीम की अगुवाई करने वाले जादरान भारत के खिलाफ इस भूमिका को जारी रखेंगे. एसीबी (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने कहा, 'हमें तीन मैचों की सीरीज के लिए अपने पहले भारत दौरे पर आने की खुशी है.' उन्होंने कहा, 'भारत दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है और 'अफगानअटलान' को उनके खिलाफ तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना बहुत सुखद है.'
अफगानिस्तान की टीम: इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान.