भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की पारी खेली वहीं गेंद से भी उन्होंने 1 विकेट झटका. इस हरफनमौला खेल के दमपर शिवम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
शिवम भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार एक मैच पचास या उससे ज्यादा रन की पारी और एक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने युवराज सिंह और विराट कोहली की बराबरी की है.
IND vs AFG 2nd T20I: अफगानिस्तान को हराकर भारत ने 2-0 से जीती सीरीज, बल्ले से चमके यशस्वी-शिवम
युवराज ने तीन बार और कोहली ने 2 बार यह कारनामा किया है. बता दें कि मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भी दुबे ने नाबाद 60 रन बनाए थे और 1 विकेट हासिल किया था.