भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीतने में कामयाबी पाई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 158 रनों का स्कोर बनाया था.
अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. इसके बाद नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे मोहम्मद नबी ने तूफानी अंदाज में 27 गेंदों पर 42 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.
टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल गेंद से स्टार रहे जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट शेष रहते 17.3 ओवर में रनचेज कर लिया. टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे मैच के हीरो रहे.
कोहली- रोहित की मौजूदगी से भारत को टी20 वर्ल्ड कप में मजबूती मिलेगी: सुरेश रैना
शिवम दुबे ने गेंदों पर रन बनाए वहीं जितेश शर्मा ने 31 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके.