भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में लंबे समय बाद वापसी हुई है. रोहित के पास इस सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. भारत के कप्तान के रूप में रोहित ने अब तक 51 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में से 39 में जीत हासिल की है, जबकि धोनी के पास सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत को सर्वाधिक जीत दिलाने का रिकॉर्ड है.
ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव, विराट कोहली ने बाबर को छोड़ा पीछे; रोहित शर्मा की टॉप-10 में वापसी
धोनी ने 72 में से 41 मैचों में टीम को जीत दिलाई है. ऐसे में रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ अगर सभी मैचों में टीम को जीत दिलाने में सफल रहते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.
बता दें कि बीसीसीआई ने रोहित और विराट कोहली को लंबे समय बाद भारत की टी-20 टीम में शामिल किया है. दोनों क्रिकेटरों ने आखिरी बार 10 नवंबर 2022 को भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था. कथित तौर पर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम की बागड़ोर संभालनी थी, लेकिन चोट की वजह से ऐसा नहीं हो सका. बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि विराट और रोहित दोनों उसके टी-20 वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं.