India vs Afghanistan: विराट कोहली अगर बल्ले से नहीं तो फील्डिंग से अपनी छाप छोड़ देते हैं. भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच में भले ही विराट गोल्डन डक पर आउट हो गए हों, लेकिन वो फील्डर विराट ही थे जिन्होंने टीम इंडिया के लिए मैच में जान फूंकी.
17वें ओवर में कोहली ने सीमा रेखा पर शानदार बचाव किया जो अन्यथा छक्का होता. इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में पहली ही गेंद पर गुलबदीन नायब को महत्वपूर्ण रनआउट किया.
'मुझे आप सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि...', सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में हुई सर्जरी
भारत ने डबल सुपर ओवर के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की तो विराट को 'स्मार्ट सेवर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया.