'मेरा ध्यान टीम को अच्छी शुरुआत देने पर था...', यशस्वी जायसवाल ने बताया क्या था उनका प्लान

Updated : Jan 15, 2024 12:18
|
PTI

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट हैं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वो टीम को अच्छे स्ट्राइक रेट से अच्छी शुरुआत देने की कोशिश कर रहे थे.

जायसवाल ने 34 गेंद पर 68 रन की पारी खेली जिससे भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की. जायसवाल ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा गया था और मैं ऐसा करने की कोशिश कर रहा था. मैं कमजोर गेंदों पर शॉट लगाने का प्रयास कर रहा था और मेरा ध्यान टीम को अच्छी शुरुआत देने पर था. मैंने अच्छी शुरुआत दी तो मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा था. मैं अपनी स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाए रखने की कोशिश कर रहा था. मैं अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाने पर ध्यान दे रहा था.'

जायसवाल से पूछा गया कि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ क्रीज पर उनकी क्या बातचीत हुई, उन्होंने कहा, 'जब भी मैं विराट भैया के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो वो मेरे लिए सम्मान की बात होती है. उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है।. जैसे कि हमें कहां शॉट मारने चाहिए इसको लेकर हमारी बातचीत हुई. हम दोनों ही स्ट्रोक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. हमने मैच को जल्द से जल्द समाप्त करने की योजना बनाई थी.'

IND vs AFG: 'दुबे एक बहुत शक्तिशाली खिलाड़ी है...', रोहित शर्मा ने दिल खोलकर की बात

उन्होंने कहा, 'मैंने कई चीजों पर काम किया है. ये केवल कौशल से जुड़ा नहीं है. प्रत्येक गेंद पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण होता है. मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं. पिछले मैच में मैंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस मैच में वैसा नहीं कर पाया लेकिन टी20 में ऐसा होता है.'

IND vs AFG

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video