एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के पहले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो रिकॉर्डिंग में स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा अपनी उंगली पर पेन रिलीविंग क्रीम का इस्तेमाल कर रहे थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट के पहले दिन स्पिनर जडेजा को मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर अपनी छोटी उंगली पर रगड़ते हुए देखा गया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
बता दें कि खेल के पहले दिन जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे.