भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करके भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, वहीं कंगारू टीम की नजरें पलटवार पर होंगी. तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल और शुभमन गिल में से किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा.
50वें बर्थडे पर सचिन को मिलेगा खास सम्मान, वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा 'मास्टर ब्लास्टर' का स्टैच्यू
राहुल अब उप-कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर जबरदस्त विश्वास दिखाया है और ऐसे में उन्हें लय हासिल करने का एक और मौका मिल सकता है. दूसरी ओर कंगारू कप्तान पैट कमिंस अपनी बीमार मां के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट गए हैं.
ऐसे में टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. इस बात की संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन के रूप में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: मैट रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.