भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद में जारी है. इस मैच में स्पिनरों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही है. इसको लेकर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी कर दी है.
उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से इस मैच में तीन शतक आने वाले हैं, जिसमें एक डबल सेंचुरी भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस मैच के ड्रॉ होने के 70 प्रतिशत चांस हैं.
आकाश ने यहां भारत के जीतने के 20 प्रतिशत चांस बताए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जीतने के 10 प्रतिशत चांस बताए. उन्होंने कहा कि बेशक यह बताना अजीब है, लेकिन उन्हें ऐसा ही लग रहा है.