ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें टी-20 मैच में टीम इंडिया को 6 रनों से जीत मिली. इस जीत में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अहम योगदान रहा, जिन्होंने आखिरी ओवर में 10 रनों का बचाव किया. इस जीत के बाद अर्शदीप ने कहा कि वह कप्तान सूर्यकुमार यादव के अटूट भरोसे के चलते ही ऐसा कर पाए.
बता दें कि कंगारू टीम के खिलाफ पहले तीन ओवर में 37 रन देने के बाद किसी को भी भरोसा नहीं था कि मैथ्यू वेड के सामने अर्शदीप 10 रन बचा सकेंगे.
IND vs AUS: भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, 5वें टी20 मैच में 6 रनों से हारा ऑस्ट्रेलिया
अर्शदीप ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने बहुत सारे रन दिए लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया और सहयोगी स्टाफ ने मुझ पर विश्वास किया. ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था. सूर्या भाई ने मुझसे कहा कि जो होना है वह होगा.' अपनी गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत कुछ सीखा लेकिन मैं गलतियों से वापसी करूंगा.'