भारत का दौरा बीच में छोड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की मां का शुक्रवार को निधन हो गया है. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कंगारू टीम अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी.
कमिंस की मां काफी समय से बीमार चल रही थीं. कमिंस ने अपनी मां के साथ समय बिताने के लिए ही भारत का दौरा बीच में छोड़ा था. उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाली थी, जहां टीम ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा चौथे टेस्ट में भी स्मिथ के पास ही टीम की कमान है.