पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बेंगलुरु में चार दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प के साथ भारत दौरे की शुरुआत की है. कंगारू टीम ने पिछले काफी समय से विदेशी दौरों से पहले प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने की रणनीति बना रखी है. इसी रणनीति के तहत ऑस्ट्रेलिया ने भारत में भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने का फैसला किया है.
भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने एक बार फिर अपने जज्बे से फैन्स का जीता दिल, टूटी कलाई से की बैटिंग
इस बात की जानकारी टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि प्रैक्टिस के लिए मेजबान देश घास वाला विकेट मुहैया कराता, जबकि वास्तविक मुकाबलों के लिए स्पिन के अनुकूल पिचें तैयार की जाएंगी.