India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में कंगारूओं ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलिया को मिली इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे जिन्होंने कहर बरपाते हुए 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 26 ओवर में महज 117 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली. रनचेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रेविड हेड और मिचेल मार्श ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया जिसके दमपर कंगारूओं ने महज 11 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए वहीं ट्रेविस हेड भी 51 रन पर नॉटआउट रहे. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.