India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मुकाबले में 20 रनों से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे.रिंकू सिंह के बल्ले से सर्वाधिक 46 रन निकले वहीं बेन Dwarshuis ने 3 विकेट लिए.
पीसीबी ने सलमान बट्ट को बनाया सिलेक्टर, स्पॉट फिक्सिंग में झेल चुके हैं बैन
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना सकी और मुकाबले को 20 रनों से हार गई. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल गेंद से स्टार रहे जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए.