खराब प्रदर्शन के बावजूद किस्मत भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ है और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाले दो टेस्ट मैचों और वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन ये कहना गलत होगा कि बल्लेबाज के तौर पर लगातार विफल होने का उनके ओहदे पर कुछ भी असर नहीं पड़ा है.
भले ही राहुल को बीसीसीआई ने आने वाले दो टेस्ट मैचों में भी अपने आप को साबित करने का मौका दिया है लेकिन उनसे उपकप्तान का पद छीन लिया गया है. एक तरफ ODI सीरीज के लिए जहां हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है तो वहीं टेस्ट मैचों के लिए उपकप्तान का ऐलान नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें दोनों प्रारूपों में उपकप्तान बनाया गया था जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया था.