मोहम्मद शमी की T20 क्रिकेट में वापसी में अभी और वक्त लगेगा. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अनुभवी तेज गेंदबाज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से मोहाली में शुरू होने वाली सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
उनकी जगह पर अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव की टीम में एंट्री हो सकती है जिनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का अनुभव है. उमेश क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर चुके हैं और खेलने के लिए फिट हैं.
अधिकारी ने आगे बताया कि चिंता कि कोई बात नहीं हैं क्योंकि शमी में कोविड के हल्के लक्षण हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा. उन्होंने आगे जानकारी दी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज के लिए वो फिट हो जाएंगे.
बता दें कि 32 वर्षीय शमी लंबे समय बाद T20 प्रारूप में वापसी करने जा रहे थे. शमी ने अब तक महज 17 T20I मैच खेले हैं और इनमें 18 विकेट अपने नाम किए हैं.