भारत के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट से पहले आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अकिलिस की चोट से उबर नहीं पा रहे हैं और शायद पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.
हेजलवुड का नागपुर टेस्ट में नहीं खेलना तय है और दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने पर संदेह है.
32 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश से प्रभावित सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करने के दौरान बाएं पैर में चोट लगी थी. उनकी गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड को ऑस्ट्रेलियाई लाइन-अप में जगह मिलने की संभावना है. बता दें कि पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम मिचेल स्टार्क के बिना उतरेगी क्योंकि तेज गेंदबाज उंगली की चोट से जूझ रहे हैं.
IND vs AUS: कंगारू टीम का माइंड गेम चालू, ग्रेग चैपल बोले- इस बार टीम इंडिया लग रही कमजोर